साहित्य और हिंदी सिनेमा
साहित्य और सिनेमा के अंतस्संबंधों की बुनियाद है - शब्दों और दृश्यों का आपसी संबंध। इन्हीं के उपयोग (appropriation), रूपांतरण (adaptation) और मिलावट (adulteration) के आधार पर हम साहित्य और सिनेमा के संबंधों को व्याख्यायित कर सकते हैं। सिनेमा भी भाषिक और दृश्य-विधान में एक सामाजिक-सांस्कृतिक पाठ ही है। बांग्ला में सिनेमा को 'बोई' (किताब) शायद इसीलिए कहते हैं। इस पाठ में विभिन्न कक्षाओं के माध्यम से हम साहित्य और सिनेमा के इन्हीं पहलुओं पर अंतरअनुशासनात्मक ढंग से विचार करेंगे।
तैयारी
सम्पादनयह पश्चिम बंग राज्य विश्वविद्यालय के स्नातक स्तर के चौथे सेमेस्टर का पाठ्यक्रम है। सीखने वाले को सिनेमा संबंधी मूलभूत अवधारणाओं से परिचित होना चाहिए।
पाठ
सम्पादनसहायक सामग्री
सम्पादन- विकिपीडिया पर पढ़ें सिनेमा।
- विकिपीडिया पर पढ़ें हिन्दी सिनेमा।
- हिंदी समय पर पढ़ें साहित्य और सिनेमा।