माइक्रोसॉफ्ट वर्ड शुरू करने के लिए आपको विंडोज का बटन दबाना होगा। कुछ पुराने वाले विंडोज़ में यह सुविधा "start" के नाम से होती हैं। इसमें क्लिक करने से आपको सारे एप दिखने लगेंगे। इसमें आपको "माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस" ढूँढना हैं। उसके बाद उसमें आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड मिलेगा। उसमें क्लिक करते ही वर्ड का एप शुरू हो जाएगा।

पुराना तरीका

सम्पादन
  1. पहले start बटन में क्लिक करें। कीबोर्ड में भी स्टार्ट का बटन होता है, उसे भी दबा सकते हैं।
  2. "All programs" में जायें और "माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस" ढूंढें
  3. उसमें क्लिक कर के "वर्ड" ढूंढें
  4. वर्ड मिलने पर उसमें क्लिक करें

नया तरीका

सम्पादन

विंडोज के नए संस्करण में उपयोग करने पर इस तरीके का उपयोग करें।

  1. विंडोज बटन पर क्लिक करें
  2. सभी प्रोग्राम में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को खोजें या कीबोर्ड द्वारा नाम लिख दें
  3. जैसे ही मिल जाये, उसमें क्लिक कर दें
  1. रन खोलें
  2. "msword" लिखें
  3. "Enter" दबाएँ