"स्यूडोकोड": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 29:
*स्टेप 1:- एक संख्या वाला चर (variable) ले।
*स्टेप 2:- उस चर मे वर्ष कि संख्या को भरे। जैसे: 2015, 1999 आदि
*स्टेप 3:- अब यह चेक करे कि क्या वह वर्ष 4 से भाग होता है यदि वह 4 से भाग हो जाता है तो यह चेक करे कि कही वह 100 से भी तो भाग नहीं हो रहा। अगर वह 100 से भी भाग हो जाता है तो वह लीप वर्ष नहीं है। अर्थात आपको दो चीजे चेक करनी है वर्ष 4 से भाग होना चाहिए और वर्ष 100 से भाग नहीं होना चाहिए। वर्ष/4 = 0 और वर्ष/100 ≠ 0 यदि दोनों शर्ते सही हो जाती है तो लीप वर्ष का संदेश आउटपुट दे।
*स्टेप 4:- अब यह चेक करे कि क्या वह वर्ष 400 से भाग होता है यदि वह 400 से भाग हो जाता है। तो लीप वर्ष का संदेश आउटपुट दे।
*स्टेप 5:- अगर ऊपर कि शर्ते विफल रहती है तो लीप वर्ष न होने का संदेश आउटपुट मे दे।
 
<pre>