विकिविश्वविद्यालय:सुरक्षित पृष्ठ
विकिविश्वविद्यालय के कुछ लेखों को बर्बरता (Vandalism) से बचाने के लिए सुरक्षित (Protected) किया जाता है। लेख सुरक्षा के दो स्तर हैं: (1) अर्ध-सुरक्षित (Semi-Protected) , (2) पूर्ण सुरक्षित (Fully-Protected) ।
कुछ लेखों को अर्ध-सुरक्षित किया जाता है, इन्हें केवल विकिविश्वविद्यालय के स्वतः स्थापित सदस्य (Auto-confirmed User) व अन्य वरिष्ठ सदस्य (प्रबंधक, रोलबैकर आदि) ही संपादित सकते हैं तथा कुछ लेखों को पूर्ण सुरक्षित किया जाता है और ऐसे लेखों को केवल प्रबंधक व प्रशासक ही सम्पादित कर सकते हैं।
- अर्ध-सुरक्षित पृष्ठों को संपादित करने के लिये आपका स्वतः स्थापित सदस्य होना आवश्यक है, इसके लिये आप यहाँ अपना एक सदस्य खाता खोलें एवं कम से कम 10 संपादन करें, 4 दिन बाद आप स्वतः इस श्रेणी में आ जायेंगे। इससे पूर्व किसी अर्ध-सुरक्षित लेख को संपादित करने के लिये चौपाल पर चर्चा करें अथवा किसी भी सक्रिय प्रबंधक को विकिविश्वविद्यालय:प्रबंधक नोटिसबोर्ड पर सूचना देकर पृष्ठ को असुरक्षित करवाएं।
- पूर्ण-सुरक्षित पृष्ठों को संपादित करने के लिये आप चौपाल पर चर्चा करें अथवा किसी सक्रिय प्रबंधक को विकिविश्वविद्यालय:प्रबंधक नोटिसबोर्ड पर सूचना देकर पृष्ठ को असुरक्षित करवाएं।
- किसी पृष्ठ को सुरक्षित करने हेतु अनुरोध विकिविश्वविद्यालय:पृष्ठ सुरक्षा अनुरोध पर करें।
पृष्ठों को सुरक्षित करने के कारण
सम्पादनविकिविश्वविद्यालय पर पृष्ठों को निम्न कारणों से सुरक्षित किया जा सकता है-
- सुरक्षा के आम कारण
- अत्यधिक बर्बरता एवं उत्पात
- अति महत्त्वपूर्ण पृष्ठ
- अत्यधिक चुहुलबाज़ी वाले बदलाव
- अत्यधिक रद्दी कड़ियाँ डालना
- अफलदायी सम्पादन युद्ध
- अधिक यातायात वाला पृष्ठ
- सदस्य का निजी पृष्ठ