विकिविश्वविद्यालय:बॉट

बॉट

बॉट स्वचालित या अर्धस्वचालित उपकरण होते हैं जो कि विकिविश्वविद्यालय के लेखों को व्यवस्थित रखने हेतु दोहराव युक्त कार्य करते हैं। ये मानव प्रयोगकर्ता के तरह लेखों का निर्माण, विस्तार वा अन्य कार्य कर सकता है। बॉट प्राय: एक प्रोग्रामिंग भाषा मे लिखित कोड (मन्त्र) होता है जो निश्चित कार्यों को सम्पन्न करता है। प्रायः प्रयोग होने वाली प्रोग्रामिंग भाषा पाइथन, पर्ल, ऍपल स्क्रिप्ट, डॉट नेट आदि है। बॉट बहुत तेजी से सम्पादन करने में सक्षम होते हैं तथा यदि वे गलत तरीके से निर्मित अथवा संचालित किये जायें तो विकिविश्वविद्यालय में गड़बड़ी कर सकते हैं। हिन्दी विकिविश्वविद्यालय पर मेटा अनुसार बॉट नीति लागू है।

यह भी देखे

सम्पादन