न्यायालयिक विज्ञान/न्यायालयीय सीरम विज्ञान

न्यायालयीय सीरम विज्ञान एक शाखा है न्यायालयीय जीवविज्ञान की। न्यायालयीय सीरम विज्ञान मै शरीर के द्रव जैसे खून, वीर्य, मल , पसीना और लार का और इनका विश्लेषण और रिश्ता अपराधिक स्थान से क्या है इसका अध्ययन होता है।

रक्त विश्लेषण सम्पादन

  • कोई भी अपराधिक स्थान पर रक्त मिलना एक आम बात है। रक्त के विश्लेषण करने के लिए २ तरह के परीक्षण किये जाते है।
  1. उत्प्रेरक परीक्षण (catalytic test)- जैसे की हेम हेमास्तिक्स (Hemastix) या कस्तले-मेयेर परिक्षण (Kastle-Meyer test)।
  2. क्रिस्टल परीक्षण (crystal test)- जैसे की ताकयामा क्रिस्टल परिक्षण (Takayama crystal test)।
 
शुक्राणुओं (सूक्ष्मदर्शी में)

वीर्य विश्लेषण सम्पादन

वीर्य बलात्कार के अपराध में पाया जाता है। वीर्य का विश्लेषण करने के लिए परीक्षण किये जाते है वो है:

  • यूवी परीक्षण (UV test)
  • एसिड फॉस्फेट परीक्षण (Acid Phosphatase test)
  • सूक्ष्म स्लाइड शुक्राणु की (microscopic slide of spermatozoa)

लार विश्लेषण सम्पादन

सब से आम परीक्षण है:

  • अल्फा-एमिलेज परीक्षण (alpha-amylase test) जो स्टार्च के साथ प्रतिक्रिया कर के रंग देता है।